Highlights
प्रधानमंत्री मोदी के इन बयानों के बाद सचिन पायलट से भी चुप नहीं रहा गया और उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
जयपुर | लाल डायरी पर राजस्थान समेत पूरे देश में घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस-भाजपा ही नहीं सभी राजनीतिक दलों के नेता बयानबाजी कर रही है।
इस बीच अभी तक लाल डायरी पर किसी की जुबां नहीं खुली तो वे हैं कांग्रेस के ही सचिन पायलट।
लेकिन आखिरकार सचिन पायलट ने भी लाल डायरी को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
लाल डायरी पर मचे सियासी बवाल पर पायलट ने कहा कि भाजपा के पास कोई कोई मुद्दा ही नहीं बचा है, ऐसे में वे लाल डायरी को ही हथियार बना रहे हैं।
चुनाव से पहले इस तरह की बातें फैलाना भाजपा की पुरानी आदत रही है।
केंद्र की भाजपा सरकार विफल हो रही है और राजस्थान में विपक्ष में है, यहां भी असफल हो रहा है।
पायलट ने भाजपा पर टोन कसते हुए कहा कि ये अजीब पार्टी है जो सत्ता और विपक्ष दोनों में फेल हो रही हैं।
दरअसल, सचिन पायलट ने लाल डायरी पर अपनी चुप्पी अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक में तोड़ी। यहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि साढे चार साल में इनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है।
सचिन पायलट ने केन्द्र की मोदी सरकार को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि केंद्र में पिछले 9 साल से भाजपा काबिज है।
सत्ता के धमण्ड में चूर होकर भाजपा लोकतंत्र को खत्म करने में लगी हुई है। इन नौ साल में सरकारी एजेन्सियों का जमकर दुरूपयोग किया है।
भाजपा अफवाह फैलानी वाली पार्टी है। लोगों को भ्रमित कर वोट बटोरने वाली पार्टी है। विपक्षी गठबंधन के नाम पर भी भाजपा को आपत्ति हो रही है।
इनके नेता आपसी झगड़ों में फंसे हुए हैं। साढ़े चार साल में सदन और सदन के बाहर बीजेपी राजस्थान में जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका नहीं निभा सकी। इनके नेता आपसी झगड़ों में फंसे हुए हैं। आने वाले विधानसभा चुनावों में राजस्थान सहित चारों राज्यों में कांग्रेस सरकार बनाने में कामयाब होगी।
पीएम मोदी ने कहा- लाल डायरी के पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे
आपको बता दें कि गुरूवार को राजस्थान के सीकर जिले में आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी में जनसभा को संबोधित करते हुए लाल डायरी को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था।
पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार चलाने के नाम पर सिर्फ लूट की दुकान और झूठ का बाजार चलाया हुआ है।
राजस्थान की लाल डायरी कांग्रेस सरकार के झूठ की दुकान का सबसे ताजा प्रोजेक्ट है।
इस लाल डायरी में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं और लाल डायरी के पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के इन बयानों के बाद सचिन पायलट से भी चुप नहीं रहा गया और उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
आपको बता दें कि पीएम मोदी के सीकर में सभा करके जाने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पीएम के लाल डायरी पर दिए गए बयानों को लेकर जमकर हमला बोला था।
सीएम गहलोत ने पलटवार करते हुए कहा था कि पीएम मोदी को ’लाल डायरी’ नहीं बल्कि ’लाल टमाटर’ और ’लाल सिलेंडर’ पर बात करनी चाहिए।