राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट इन दिनों वसुंधरा सरकार में हुए कथित भृष्टाचार के मुद्दे पर अशोक गहलोत सरकार पर लगातार हमलावर है. पायलट के एक दिन के अनशन को राजनीति और पार्टी में अलग-अलग नजर से देखा जा रहा है.
एक तरफ उनके इस अनशन को पार्टी विरोधी बताया जा रहा है तो दूसरी तरफ पायलट खेमे का पक्ष है कि भाजपा सरकार में हुए भृष्टाचार का मुद्दा उठाना आखिर कैसे पार्टी विरोधी हो सकता है.
अगर सचिन पायलट के पक्ष की बात करें तो वे खुद को हमेशा कांग्रेस का एक समर्पित कार्यकर्ता कहते आए हैं. ऐसे ही कुछ उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से भी जाहिर किया. जबकि जो सचिन पायलट ने किया वह सूबे के मुखिया अशोक गहलोत को याद नहीं रहा.
बीते 24 अप्रैल को राजस्थान के पहले निर्वाचित मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेसी नेता टीकाराम पालीवाल की जयंती थी. इस मौके पर कांग्रेसियों ने टीकाराम पालीवाल को अपने-अपने तरीके से याद किया लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री खुद टीकाराम पालीवाल को याद करना भूल गए.
टीकाराम पालीवाल की जयंती के अवसर पर न तो कांग्रेस की तरफ से कोई कार्यक्रम आयोजित किया गया और न ही प्रदेश मुख्यालय पर मुख्यमंत्री और कांग्रेस चीफ ने पहुंचकर उन्हें याद किया.
लेकिन सचिन पायलट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से राजस्थान के पहले निर्वाचित मुख्यमंत्री को याद किया. सीएम अशोक गहलोत का जब सोशल मीडिया हैंडल खंगाला तो टीकाराम पालीवाल की जयंती से संबंधित एक भी पोस्ट नहीं मिली जबकि सचिन पायलट ने अपने ट्विटर हैंडल के अलावा फेसबुक पेज से भी टीकाराम पालीवाल को याद किया.
राजस्थान के भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री टीकाराम पालीवाल जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) April 24, 2023
प्रदेश के विकास एवं जनसेवा के प्रति उनका समर्पण भाव हमेशा याद किया जाएगा। pic.twitter.com/sIblkxVBnb
ऐसा भी नहीं है कि कांग्रेस ने पूरी तरह टीकाराम पालीवाल को भुला दिया. राजस्थान कांग्रेस के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल सहित राजस्थान पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने भी पोस्ट शेयर कर दिग्गज कोंग्रेसी नेता टीकाराम पालीवाल को श्रद्धांजलि दी.
राजस्थान के भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री टीकाराम पालीवाल जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धेय नमन। बहुमुखी प्रतिभा के धनी टीकाराम जी ने प्रदेश के विकास एवं उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है जो सदैव स्मरणीय रहेगा। pic.twitter.com/TNvnOdreOu
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) April 24, 2023
भूमि सुधार के जनक कहे जाने वाले प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री टीकाराम पालीवाल जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन। pic.twitter.com/WBuVRl8dZe
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) April 24, 2023