टीकाराम पालीवाल : सचिन पायलट को याद आए राजस्थान के पहले मुख्यमंत्री टीकाराम पालीवाल, सीएम अशोक गहलोत भूले

सचिन पायलट को याद आए राजस्थान के पहले मुख्यमंत्री टीकाराम पालीवाल, सीएम अशोक गहलोत भूले
Ad

राजस्थान के पूर्व डिप्टी  सीएम सचिन पायलट इन दिनों वसुंधरा सरकार में हुए कथित भृष्टाचार के मुद्दे पर अशोक गहलोत सरकार पर लगातार हमलावर है. पायलट के एक दिन के अनशन को राजनीति और पार्टी में अलग-अलग नजर से देखा जा रहा है. 

एक तरफ उनके इस अनशन को पार्टी विरोधी बताया जा रहा है तो दूसरी तरफ पायलट खेमे का पक्ष है कि भाजपा सरकार में हुए भृष्टाचार का मुद्दा उठाना आखिर कैसे पार्टी विरोधी हो सकता है. 

अगर सचिन पायलट के पक्ष की बात करें तो वे खुद को हमेशा कांग्रेस का एक समर्पित कार्यकर्ता कहते आए हैं. ऐसे ही कुछ उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से भी जाहिर किया. जबकि जो सचिन पायलट ने किया वह सूबे के मुखिया अशोक गहलोत को याद नहीं रहा. 

बीते 24 अप्रैल को राजस्थान के पहले निर्वाचित मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेसी  नेता टीकाराम पालीवाल की जयंती थी. इस मौके पर कांग्रेसियों ने टीकाराम पालीवाल को अपने-अपने तरीके से याद किया लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री खुद टीकाराम पालीवाल को याद करना भूल गए.

टीकाराम पालीवाल की जयंती के अवसर पर न तो कांग्रेस की तरफ से कोई कार्यक्रम आयोजित किया गया और न ही प्रदेश मुख्यालय पर मुख्यमंत्री और कांग्रेस चीफ ने पहुंचकर उन्हें याद किया. 

लेकिन सचिन पायलट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से राजस्थान के पहले निर्वाचित मुख्यमंत्री को याद किया. सीएम अशोक गहलोत का जब सोशल मीडिया हैंडल खंगाला तो टीकाराम पालीवाल की जयंती से संबंधित एक भी पोस्ट नहीं मिली जबकि सचिन पायलट ने अपने ट्विटर हैंडल के अलावा फेसबुक पेज से भी टीकाराम पालीवाल को याद किया. 

ऐसा भी नहीं है कि कांग्रेस ने पूरी तरह टीकाराम पालीवाल को भुला दिया. राजस्थान कांग्रेस के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल सहित राजस्थान पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने भी पोस्ट शेयर कर दिग्गज कोंग्रेसी नेता टीकाराम पालीवाल को श्रद्धांजलि दी. 

Must Read: सचिन पायलट गुट के विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कर दिया ऐलान, अब नहीं लड़ेंगे विधानसभा के लिए चुनाव

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :