जैसलमेर: सम सीडीपीओ तथा पोकरण की महिला पर्यवेक्षक को किया निलम्बित

सम सीडीपीओ तथा पोकरण की महिला पर्यवेक्षक को किया निलम्बित
शासन सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ. मोहन लाल यादव
Ad

Highlights

सम सीडीपीओ कार्यलय के बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) करण सिंह को तथा पोकरण की महिला पर्यवेक्षक को किया निलम्बित (Suspended)

गम्भीर लापरवाही बरतने बाबत अनुशासनिक कार्यवाही विचाराधीन होने के तहत राजस्थान सिविल सेवाएं नियम 1958 के नियम 13 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग |

जयपुर। शासन सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ. मोहन लाल यादव ने बताया कि जैसलमेर जिले के सम सीडीपीओ (CDPO) कार्यलय के बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) करण सिंह को तथा जैसलमेर जिले के पोकरण सीडीपीओ (CDPO) कार्यालय की महिला पर्यवेक्षक स्नेहलता शर्मा को निलम्बित (Suspended) किया गया है।

शासन सचिव ने बताया कि करण सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी, सम जिला जैसलमेर के विरूद्ध सैनेटरी नैपकिन (sanitary napkin) का नियमानुसार भौतिक सत्यापन करवाए बिना ई-औषधि पोर्टल (e-medicine portal) पर रिवर्स एन्ट्री (reverse entry) करवाए जाने के सन्दर्भ में गम्भीर लापरवाही बरतने बाबत (Regarding) अनुशासनिक कार्यवाही विचाराधीन होने के तहत राजस्थान सिविल सेवाएं नियम 1958 के नियम 13 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उन्हें तुरन्त प्रभाव से निलम्बित (Suspended) करने के आदेश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार स्नेहलता शर्मा महिला पर्यवेक्षक (supervisor) कार्यलय बाल विकास परियोजना अधिकारी, पोकरण जिला जैसलमेर के विरूद्ध सैनेटरी नैपकिन (sanitary napkin) का नियमानुसार भौतिक सत्यापन करवाए बिना ई-औषधि पोर्टल (e-medicine portal) पर रिवर्स एन्ट्री (reverse entry) करवाए जाने के सन्दर्भ में गम्भीर लापरवाही बरतने बाबत अनुशासनिक कार्यवाही विचाराधीन होने के तहत राजस्थान सिविल सेवाएं (Rajasthan Civil Services) नियम 1958 के नियम 13 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उन्हें तुरन्त प्रभाव से निलम्बित करने के आदेश दिए गए हैं।

शासन सचिव ने यह भी बताया कि करण सिंह का बाल विकास परियोजना अधिकारी का निलम्बन काल (suspension period) मुख्यालय उपनिदेशक,महिला एवं बाल विकास विभाग, डीग के कार्यालय में नियत किया गया है। इसी प्रकार स्नेहलता शर्मा,महिला पर्यवेक्षक (supervisor) का निलम्बन काल (suspension period) में मुख्यालय उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, भरतपुर के कार्यालय में नियत किया गया है।

निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं ओपी (OP) बुनकर ने बताया कि शनिवार 25 मई को सभी जिलों के उप निदेशक, सीडीपीओ (CDPO) तथा महिला पर्यवेक्षक को शनिवार 25 मई को पांच- पांच आंगनबाड़ी केंद्रों का अवलोकन कर उड़ान योजना के अंतर्गत सैनेटरी नेपकिन (sanitary napkin) वितरण व्यवस्था का भौतिक सत्यापन (Physical verification) करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि उक्त भौतिक सत्यापन (Physical verification) कि रिपोर्ट भी शनिवार 25 मई को ही देनी होगी।

Must Read: राजस्थान में इतिहास बदलेगा, फिर से बनेगी राजस्थान में कांग्रेस सरकार

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :