गदर मचाकर बॉलीवुड में डेब्यू: गदर 2 में सनी देओल की बहू का किरदार निभाएंगी ये एक्ट्रेस, आखिर कौन हैं सिमरत कौर?

गदर 2 में सनी देओल की बहू का किरदार निभाएंगी ये एक्ट्रेस, आखिर कौन हैं सिमरत कौर?
Simrat Kaur
Ad

Highlights

फिल्म में सिमरत कौर (Simrat Kaur) सनी देओल की ‘बहू’ की भूमिका निभाने वाली है। सिमरत कौर कई पंजाबी म्यूजिक एल्बम्स में नजर आ चुकी हैं। 

मुंबई | बड़े पर्दे पर 21 साल बाद एक बार फिर से तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को देखने के लिए फिल्मी दर्शक बेहद एक्साइटेड हैं।

गदर 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है। 

फिल्म का ट्रेलर देखकर तो सनी पाजी के फैंस अब उनकी फिल्म को लेकर और भी एक्साइटेड हो गए हैं।

लेकिन क्या दोस्तों आपको पता है इस फिल्म में सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे बने जीत्या की दुल्हन कौन बनने वाली हैं।  

इस फिल्म में सिमरत कौर (Simrat Kaur) सनी देओल की ‘बहू’ की भूमिका निभाने वाली है। 

अब फिल्म ’गदर’ है तो इसमें सकीना यानी अमीषा पटेल (Amish Patel) का होना भी जरूरी है। 

ऐसे में अमीषा फिल्म में सिमरत कौर की सास बनेंगी। 

अब आपके जहन में सवाल ये होगा कि, सनी देओल जैसे कलाकार की ‘बहू’ का रोल निभाने वाली ये खूबसूरत लड़की  सिमरत कौर है कौन? तो आइए जानते हैं इनके बारे में...

आपको ये तो याद ही होगा कि फिल्म ‘गदर’ में तारा और सकीना का एक बेटा भी था, जिसका नाम ‘जीत्या’ था और ये जीत्या अब बड़ा हो गया है। 

फिल्म में जीते का किरदार उत्कर्ष शर्मा ने निभाया था, जो आज एक नौजवान युवक एक्टर बन चुके हैं। 

ऐसे में फिल्म में ’जीत्या’ के रूप में उत्कर्ष ही नजर आएंगे और उनकी पत्नी का किरदार निभाएंगी सिमरत कौर।

‘गदर 2’ से कर रही हैं बॉलीवुड में डेब्यू

16 जुलाई 1997 को मुंबई में जन्मी पंजाबी कुडी सिमरत कौर फिल्म गदर 2 से बॉलीवुड में एंट्री मारने जा रही हैं। 

सिमरत कौर कई पंजाबी म्यूजिक एल्बम्स में नजर आ चुकी हैं। साल 2017 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगु रोमांटिक ड्रामा फिल्म प्रेमाथो मी से करने वाली सिमरन ने मीका सिंह के एक रोमांटिक गाने ‘तेरे बिन जिंदगी’ में भी काम किया है।

इसी के साथ 2022 में सिमरत नागार्जुन की फिल्म ‘बंगराजू’ में भी नजर आ चुकी हैं।

फिल्म में सिमरत कौर का किरदार होगा अहम

फिल्म ’गदर’ में पहले सनी देओल ने अपने प्यार अमीषा के लिए पाकिस्तान में गदर मचाया था, लेकिन अब वे अपने बेटे जीत्या के प्यार सिमरत कौर के लिए पाकिस्तान में ’गदर’ मचाते नजर आएंगे। 

ऐसे में सिमरत कौर का रोल बेहद ही अहम होने वाला है क्योंकि, फिल्म की कहानी सिमरत कौर के इर्द गिर्द ही घुमने वाली है।

दर्शकों को फिल्म में खूबसूरत अमीषा पटेल के साथ अब सिमरत कौर का भी जलवा देखने को मिलने वाला है।

11 अगस्त को रिलीज होगी गदर 2

सनी देओल और अमीषा पटेल की ये जोड़ी गदर 2 में फिर से दर्शकों को रोमांचित करेगी। 

इस फिल्म का डायरेक्शन अनिल शर्मा ने किया है। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 

Must Read: रणवीर सिंह की रोमा होंगी ये एक्ट्रेस, दर्शकों को खूब आएंगी पसंद

पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :