Rajathan: भजनलाल शर्मा के शो छोड़कर जाने से सोनू निगम नाराज

भजनलाल शर्मा के शो छोड़कर जाने से सोनू निगम नाराज
Ad

Highlights

  •  सोनू निगम ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और अन्य मंत्रियों द्वारा कार्यक्रम बीच में छोड़ने पर नाराजगी जाहिर की और इसे कलाकार का अपमान बताया।
  • सोनू निगम ने सभी राजनीतिज्ञों से अनुरोध किया कि अगर उन्हें जल्दी जाना है, तो शो के शुरू होने से पहले ही चले जाएं, ताकि कलाकारों और दर्शकों को असुविधा न हो

जयपुर | बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनके मंत्रियों के कार्यक्रम से बीच में जाने पर नाराजगी जताई है। सोमवार को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट के तहत जयपुर के रामबाग होटल में सोनू निगम का कॉन्सर्ट था। यह कार्यक्रम राजस्थान की शान को बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें कई नामी हस्तियां और डेलिगेट्स मौजूद थे। हालांकि, शो के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित अन्य मंत्री कार्यक्रम बीच में छोड़कर चले गए, जिससे सोनू निगम बेहद नाराज नजर आए।

सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इस घटना को लेकर अपनी पीड़ा जाहिर की। उन्होंने कहा कि अगर राजनेताओं को किसी कार्यक्रम में जाना ही नहीं है तो उन्हें पहले ही छोड़ देना चाहिए और कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही वापस चले जाना चाहिए। उनका कहना था कि इस तरह शो के बीच में उठकर जाना, कलाकार की कद्र की कमी और उसका अपमान है।

सोनू निगम ने अपने वीडियो में सभी राजनीतिज्ञों से निवेदन किया कि वे अगर किसी शो या कार्यक्रम में भाग लेने के बाद जल्दी जाना चाहते हैं तो कार्यक्रम के शुरू होने से पहले ही वहां से निकल जाएं, ताकि कलाकारों और अन्य दर्शकों को किसी प्रकार का असुविधा न हो। उन्होंने कहा, "अगर आपको जाना ही है तो आए ही मत, शो से पहले ही चले जाइए।" सोनू ने इस घटना को कलाकारों का अपमान बताते हुए कहा कि अगर भारत में भी अन्य देशों की तरह कोई कलाकार का सम्मान होता, तो ऐसा कभी नहीं होता।

सोनू निगम ने यह भी कहा कि जब किसी कार्यक्रम में प्रमुख लोग जैसे मुख्यमंत्री और मंत्री शो से चले जाते हैं, तो बाकी लोग भी उसी तरह के व्यवहार को अपनाते हैं, जिससे पूरे आयोजन का माहौल प्रभावित होता है। उन्होंने इसे "सरस्वती का अपमान" बताया, और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभागी और कलाकारों के योगदान को नजरअंदाज किया जाता है।

सोनू निगम का कहना था कि वह विदेशों में कार्यक्रमों में भाग लेने के दौरान इस तरह का व्यवहार कभी नहीं देखते। उन्होंने अमेरिका का उदाहरण देते हुए कहा कि जब वहां कोई प्रमुख व्यक्ति किसी कार्यक्रम में मौजूद होता है, तो वह पूरी सादगी से कार्यक्रम का हिस्सा बनता है और बिना किसी कारण के उठकर नहीं जाता।

Must Read: ढोल बजाकर युवतियों-महिलाओं पर चलाता जादू, झांसे में लेकर अश्लील वीडियो बनाकर करता रेप

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :