JALORE: रस्म नहीं फिजूल खर्च है प्री-वेडिंग (PRE-WEDDING) बंद करो : जालोर-सिरोही माहेश्वरी समाज

रस्म नहीं फिजूल खर्च है प्री-वेडिंग (PRE-WEDDING) बंद करो : जालोर-सिरोही माहेश्वरी समाज
महेश्वरी समाज द्वारा बैठक आयोजित
Ad

Highlights

बैठक में दोनों जिलों के सभी तहसीलों प्रमुख और मंत्रियों ने निर्णय लेते हुए समाज में चल रही कई कुरीतियां मिटाने जैसे शादी से पहले प्री वेंडिंग करवाने वालो पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया।

भीनमाल | महेश्वरी समाज द्वारा जिला अध्यक्ष महानंद शारदा और जिला मंत्री राजेंद्र शारदा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में मंत्री के द्वारा लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया एवं बैठक में दोनों जिलों के सभी तहसीलों प्रमुख और मंत्रियों ने निर्णय लेते हुए समाज में चल रही कई कुरीतियां मिटाने जैसे शादी से पहले प्री वेंडिंग करवाने वालो पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में माहेश्वरी महासभा के नियमों का पालन करते हुए आगामी जून महीने में जालोर सिरोही माहेश्वरी(maheshwari) समाज सम्मेलन का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। बांगर ट्रस्ट, जाजू ट्रस्ट के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का समाज के बंधुओं तक इसका लाभ पहुंचाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर रानीवाड़ा तहसील अध्यक्ष दिलीप (DILEEP), हरिराम (HARIRAM), रवि शंकर, शारदा, कैलाश, दुर्गा शंकर, दुर्गा, बंशीधर, शारदा, सुनील, कांतिलाल राठी, भारत कुमार शारदा, अशोक, शीशपाल राठी, अनिल समेत कई लोग मौजूद रहे।

Must Read: भक्ति की ओर स्केटिंग: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए सिमरन की अयोध्या की अनूठी यात्रा

पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :