Highlights
शरद पवार के बेहद करीबियों में गिने जाने वाले प्रफुल्ल पटेल ने भी उनका साथ छोड़कर अजित पवार का साथ दिया। अब ये भी कयास सामने आ रहे हैं कि एनसीपी के नेताओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में भी जगह मिल सकती है।
मुंबई | महाराष्ट्र की राजनीति में जबरदस्त सियासी भूचाल के बीच अब खबर ये भी आ रही है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेताओं के बीजेपी-शिवसेना सरकार में शामिल होने बाद अब उनकी एंट्री केंद्र की मोदी सरकार में भी हो सकती है।
सियासी गलियारों उड़ रही खबरों की माने तो NCP सांसद प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) को मोदी सरकार में भी मंत्री बनाया जा सकता है।
लेकिन अभी इस बाबत किसी भी तरह से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
गौरतलब है कि रविवार को महाराष्ट्र की सियासत में जबरदस्त खेला हुआ और शरद पवार की पार्टी भी उद्धव ठाकरे की पार्टी की तरह से बिखर गई।
शरद पवार के भतीजे अजित पवार अपने समर्थक विधायकों के साथ पार्टी से बगावत करते हुए भाजपा-शिवसेना सरकार में शामिल हो गए।
शरद पवार के बेहद करीबियों में गिने जाने वाले प्रफुल्ल पटेल ने भी उनका साथ छोड़कर अजित पवार का साथ दिया।
इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
ऐसे में अजीत पवार को महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बना दिया गया और 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली।
जिनमें छग्गन भुजबल, दिलीप वाल्से-पाटिल, हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, अदिति तटकरे, संजय बंसोड, आत्राम धरमरावबाबा भगवंतराव और अनिल भाई दास पाटिल शामिल हैं।
सांसद प्रफुल्ल पटेल को मिल सकती है मोदी कैबिनेट में जगह
अब ये भी संभावनाएं सामने आ रही हैं कि NCP के सांसद और हाल ही में नियुक्त एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में जगह मिल सकती है।
एनसीपी से बगावत करने वाले गुट में शामिल पार्टी के वरिष्ठ नेता और एनसीपी सांसद प्रफुल्ल पटेल का कहना है कि राजनीति में वक्त के हिसाब से फैसले लिए जाते हैं।
अब हमने एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के साथ सरकार बनाई है। हम अब ये भी तय करेंगे कि मुझे दिल्ली जाना है या नहीं।
बंद कमरे में हुई बैठक
दरअसल, एनसीपी नेता अजित पवार और उनके साथ आए विधायकों की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा के रणनीतिकारों के साथ एक बंद कमरे में बैठक हुई है।
जिसके बाद इस बात को भी बल मिल गया है कि मोदी कैबिनेट की दौड़ में एनसीपी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल को भी शामिल किया जा सकता है।