पहलवान चित्त होंगे या पट्ट : कुश्ती ही नहीं हर खेल के पहलवान रहे है बृजभूषण सिंह

कुश्ती ही नहीं हर खेल के पहलवान रहे है बृजभूषण सिंह
brijbhushan sharan singh
Ad

Highlights

  • कुश्ती ही नहीं हर खेल के पहलवान रहे है बृजभूषण सिंह 
  • बृजभूषण सिंह के जीवन पर अगर नजर डाले तो विवादो ने उनका कभी पीछा नहीं छोड़ा
  • पहलवानी का शौक रखने वाले बृजभूषण सिंह का एक थप्पड़ कांड भी बहुत चर्चित रहा है

कुश्ती ही नहीं हर खेल के पहलवान रहे है बृजभूषण सिंह 

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर लगे आरोपों के बाद कुश्ती महासंघ में एक बड़ा भूचाल आ गया है। देशभर के पहलवान और खिलाड़ी लगातार बृजभूषण सिंह के विरोध में उतर आए है और उन्हें कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद से हटाए जाने की मांग कर रहे है । बृजभूषण सिंह पर बिनेश फोगाट ने आरोप लगाए है कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष खिलाड़ियों का यौन शोषण करते है। इस पूरे मामले पर अब खुद बृजभूषगान सिंह का पक्ष भी सामने आ गया है। और उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देने से मना कर दिया है ।

कौन है बृजभूषण सिंह 

यौन शोषण के आरोपों में घिरे कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह अभी उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट से भाजपा के सांसद है और अपने क्षेत्र में उनकी छवि एक बाहुबली नेता की है। 

राम मंदिर आंदोलन से शुरू हुआ दांव पेज 

वैसे तो बृजभूषण सिंह ने राजनीति में दांव पेज की शुरुआत छात्र जीवन में ही कर दी थी। लेकिन राम मंदिर आंदोलन ने उन्हें पूरे उत्तर प्रदेश में लोकप्रिय कर दिया था। बचपन में अयोध्या के अखाड़ों में जमकर कुश्ती लड़ने वाले बृजभूषण सिंह को राजनीति के दांव पेज के गुर भी अयोध्या आंदोलन से ही सीखने को मिले जब बाबरी विध्वंस के मुख्य आरोपियों में लालकृष्ण आडवाणी के साथ उनका भी नाम शामिल था। अयोध्या मंदिर आंदोलन ने बृजभूषण सिंह को जल्दी ही एक हिंदू नेता के तौर पर उभार दिया और अगले ही चुनाव में वे भारतीय जनता पार्टी से चुनाव जीत गए। 

विवादो से रहा है पुराना नाता 

हालही में विवादो के केंद्र में बृजभूषण सिंह के जीवन पर अगर नजर डाले तो विवादो ने उनका कभी पीछा नहीं छोड़ा। उनकी छवि एक दबंग और बाहुबली नेता की मानी जाती है और अनेक मामलों सहित उन पर टाडा जैसे केस भी दर्ज हो चुके है।

मायावती को चित्त कर चुके है 

बृजभूषण सिंह अपने क्षेत्र में मजबूत जमीनी पकड़ वाले नेता माने जाते है। एक बार वे उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती को भी चित्त कर चुके है। बात 2004 की है जब तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का नाम बदलने का फैसला लिया था। इसकी खिलाफत में बृजभूषण सिंह ने एक बड़ी रैली निकालकर मायावती को चुनौती दे दी थी जिसके बाद मायावती को अपना फैसला बदलना पड़ा था।

राज ठाकरे से भी ले चुके है पंगा

ना केवल मायावती बल्कि बृजभूषण सिंह महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे से भी उस वक्त उलझ गए थे जब राज ठाकरे की एक अयोध्या यात्रा प्रस्तावित थी। तब बृजभूषण सिंह ने मनसे प्रमुख की अयोध्या यात्रा का भारी विरोध करते हुए अयोध्या में उनके खिलाफ पोस्टर चिपका दिए थे।            

थप्पड़ कांड भी चर्चित रहा 

पहलवानी का शौक रखने वाले बृजभूषण सिंह का एक थप्पड़ कांड भी बहुत चर्चित रहा है। पिछले साल ही बृजभूषण सिंह रांची के एक इवेंट में बतौर अतिथि गए हुए थे तब एक युवा रेसलर ने मंच पर आकर उनसे कुछ शिकायत की। इस पर बृजभूषण सिंह ने अपना आपा खो दिया और मंच पर ही उस युवा रेसलर को ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़ दिए।

जंतर मंतर पर धरना जारी 

अभी के ताजा विवाद में बृजभूषण सिंह पर महिला खिलाडियों का यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगा है जिस पर जंतर मंतर पर कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी विनेश फोगाट के आरोप के समर्थन में बृजभूषण सिंह के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे है।बृजभूषण सिंह 2011 के बाद से लगातार कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष है 

Must Read: सीमा सिसोदिया की अचानक तबीयत हुई ज्यादा खराब, अस्पताल में भर्ती

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :