Highlights
चिकित्सकों पर हुए लाठीचार्ज पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर कहा कि मौजूदा तानाशाह गहलोत सरकार में सत्ता का दंभ अपने चरम पर है। जिसके चलते सरकार हर असहमत आवाज को लाठी से दबाने की कोशिश हो रही है।
जयपुर | राजस्थान राइट टू हेल्थ बिल (Rajasthan Right to Health Bill) के विरोध में राजधानी जयपुर में मंगलवार को भी जोरदार हंगामा देखने को मिला
जहां इस बिल के विरोध में सोमवार को पुलिस की लाठी चली, वहीं मंगलवार को पानी की धार चली।
दूसरी ओर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पेपर लीक मामले और वीरांगना मामले को लेकर मुख्यमंत्री आवास की तरफ मार्च कर रहे थे।
इस दौरान पुलिस से कार्यकताओं की झड़प हो गई। इसके बाद पुलिस ने लाठियां बरसाना शुरू कर दीं।
विधानसभा का घेराव कर राजस्थान राइट टू हेल्थ बिल का विरोध कर रहे निजी डॉक्टर्स और संचालकों को आज भी पुलिस के गुस्से का सामना करना पड़ा।
दो दिन से स्टेच्यू सर्किल पर प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने मंगलवार को भी विधान सभा का घेराव करने के लिए कूच किया।
ऐसे में पुलिस ने उन्हें वहां से हटाने का प्रयास किया तो वे भड़क गए और दोनों के बीच झड़प शुरू हो गई। इस झड़प में कुछ डॉक्टरों के कपड़े भी फट गए।
जिसके बाद आज पुलिस ने डंडे न बरसाकर डॉक्टरों पर पानी बरसारया।
पुलिस ने वाटर कैनन से पानी की बौछार शुरू कर दी। जिससे डॉक्टरों की भीड़ को कंट्रोल किया जा सके।
वहीं दूसरी ओर, डॉक्टरों पर की गई पुलिस की ये कार्रवाई राजनीतिक जंग में बदल गई है।
सोमवार को डॉक्टरों पर पुलिस के लाठीचार्ज के खिलाफ अब रेजीडेंट डॉक्टरों ने भी मोर्चा खोल दिया है और आज सुबह दो घंटे के लिए कार्य का बहिष्कार किया।
इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी ने भी गहलोत सरकार को इस मुद्दे पर घेरते हुए इसे तानाशाह गहलोत सरकार का दंभ करार दिया है।
चिकित्सकों पर हुए लाठीचार्ज पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर कहा कि मौजूदा तानाशाह गहलोत सरकार में सत्ता का दंभ अपने चरम पर है।
जिसके चलते सरकार हर असहमत आवाज को लाठी से दबाने की कोशिश हो रही है।
गहलोत सरकार के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक विपक्षी दल लगातार निशाना साधने में लगे हुए हैं।
 राजनीति
 
                            राजनीति                             
                            

 
         
                                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
            