नहीं आना है ताकतवर के दवाब में: PM Modi ने  CBI से कहा - कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए

PM Modi ने  CBI से कहा - कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए
Narendra Modi
Ad

Highlights

पीएम मोदी ने सीबीआई को साफतौर पर कह दिया है कि, आपको कहीं पर भी रुकने की ज़रूरत नहीं है। मुझे मालूम है कि आप जिनके खिलाफ एक्शन ले रहे हैं वे बेहद ताकतवर लोग हैं।

नई दिल्ली | देश में लगातार हो रही सीबीआई की छापेमारी और भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़ी बात कही है। 

देश में भष्टाचार फैला रहे लोगों को चेतावनी देते हुए पीएम मोदी ने सीबीआई को साफतौर पर कह दिया है कि, आपको किसी के दवाब में आने की जरूरत नहीं है और अपने काम पर फोकस करना है। देश में एक भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए।

10 साल पहले ज्यादा से ज्यादा भ्रष्टाचार करने की होड़ लगी थी। उस दौरान बड़े-बड़े घोटाले हुए लेकिन आरोपी डरे नहीं क्योंकि सिस्टम उनके साथ खड़ा था।

सोमवार को अपने 60 वर्ष पूरे होने पर डायमंड जुबली मना रही है । पीएम नरेंद्र मोदी ने सीबीआई के डायमंड जुबली समारोह का उद्घाटन किया।

इस दौरान सीबीआई से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के मामलों का संग्रह भी जारी किया गया। 

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि अपने 60 वर्ष के सफर में सीबीआई ने अपने काम से, अपने कौशल से सामान्यजन को एक विश्वास दिया है।

लोगों को सीबीआई में इतना विश्वास है कि, आज भी जब किसी को लगता है कि कोई केस असाध्य है तो बस एक ही आवाज उठती है ये मामला सीबीआई को दिया जाए, क्योंकि, वो जानते हैं सीबीआई ही इस मामले में निष्पक्ष जांच करेंगी।

नहीं आना है ताकतवर के दवाब में

पीएम मोदी ने सीबीआई को साफतौर पर कह दिया है कि, आपको कहीं पर भी रुकने की ज़रूरत नहीं है। मुझे मालूम है कि आप जिनके खिलाफ एक्शन ले रहे हैं वे बेहद ताकतवर लोग हैं।

बरसों तक वे सरकार और सिस्टम का हिस्सा रहे हैं और आज भी वे कई जगह किसी राज्य में सत्ता का हिस्सा हैं। 

लेकिन आपको (सीबीआई) अपने काम पर ध्यान रखना है कोई भी भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए।

गरीब से उसका हक छीनता है भ्रष्टाचार

इसी के साथ पीएम ने कहा कि, सीबीआई की जिम्मेदारी भ्रष्टाचार से देश को मुक्त करने की है। भ्रष्टाचार कोई सामान्य अपराध नहीं है।

भ्रष्टाचार लोकतंत्र और न्याय के रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा होता है। भ्रष्टाचार न केवल गरीब से उसका हक छीनता है बल्कि अनेक अपराधों को जन्म भी देता है। 

Must Read: खतरे के निशान से ऊपर यमुना, राजस्थान के हनुमानगढ़ में बाढ़ का खतरा, गुजरात में सड़क पर घूमने लगे शेर

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :