महिला के साथ बर्बता: घर से निकाल सड़क पर दौड़ाते हुए बेरहमी से पीटा, अधमरी हो चुकी महिला को पुलिस ने बचाया

घर से निकाल सड़क पर दौड़ाते हुए बेरहमी से पीटा, अधमरी हो चुकी महिला को पुलिस ने बचाया
Ad

Highlights

असहाय महिला को भीड़ ने घर से निकाल कर इस कदर बेरहमी से मारा की वह अधमरी हो गई। फिर भी लोगों का मन नहीं भरा तो उसे कीचड़ में पटक दिया और लांत-घूंसे बरसाए गए। उसके बाल नोंचते हुए भरे बाजार में दौड़ा-दौड़ा कर मारा गया।

जयपुर | राजस्थान में एक बार फिर से महिला अपराध को लेकर खौफनाक मामला सामने आया है। 

जिसमें एक असहाय महिला को भीड़ ने घर से निकाल कर इस कदर बेरहमी से मारा की वह अधमरी हो गई। 

फिर भी लोगों का मन नहीं भरा तो उसे कीचड़ में पटक दिया और लांत-घूंसे बरसाए गए। उसके बाल नोंचते हुए भरे बाजार में दौड़ा-दौड़ा कर मारा गया।

महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को दर्शाता ये मामला राजधानी जयपुर का है। 

इस घटना को देखकर मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई बर्बता की घटना ताजा हो गई। 

इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला 20 जुलाई को जयपुर के कल्याण नगर में घटित हुआ, जब लोगों की भीड़ महिला को बुरी तरह से पीटते हुए सड़कों पर दौड़ाती रही।

वो तो सही समय पर पुलिस वहां पहुंच गई नहीं तो इस महिला के जिंदा रहने का भी पता नहीं था। 

सैंकड़ों लोगों की भीड़ में एक महिला पुलिसकर्मी ने बड़ी मुश्किल से अधमरी हो चुकी महिला को बचाया।

जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक सप्ताह बाद 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

आखिर क्या है पूरा मामला ?

जानकारी में सामने आया है कि पीड़ित महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है। 

उसके घर की दीवार के ऊपर एक बोर्ड पर कमल का फूल और बीजेपी के आलावा कुछ अपशब्द लिखे हुए दिखाई दिए तो लोगों ने उस पर हमला बोल दिया।

स्थानीय लोगों की भीड़ ने उसके घर का दरवाजा तोड़ा और महिला के साथ मारपीट की। 

लोगों की भीड़ उसके बाल नोंचते हुए भरे बाजार में ले आई और दौड़ा-दौड़ा उसे बेरहमी से मारा। 

इस वारदात की सूचना मिलने पर मालपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कांस्टेबल धोली बाई ने हिम्मत जुटाकर महिला को भीड़ से छुड़ाया।

महिला से बर्बता करने वाले लोगों का आरोप था कि महिला ने घर पर धर्म विरोधी बातें लिखी थीं। 

पुलिस का कहना है कि समुदाय विशेष के लोगों ने अपने ही समाज की महिला के साथ मारपीट की है। महिला के पति सहादत अली की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Must Read: दलित बेटियों के साथ बढ़ रही रेप की घटनाएं और चुनावी रोटियां सेकने में व्यस्त सीएम गहलोत

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :