नीतीश सरकार को झटका: जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी ने दिया इस्तीफा, भाजपा का प्रहार- सिर मुंडाते ही ओले पड़े

जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी ने दिया इस्तीफा, भाजपा का प्रहार- सिर मुंडाते ही ओले पड़े
Santosh Manjhi Resigns
Ad

Highlights

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को झटका देते हुए जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि वित्त मंत्री विजय चौधरी (Vijay Chaudhary) से मुलाकात के बाद इस्तीफा दिया है। पटना में 23 जून को महागठबंधन की बैठक होने वाली है और उससे पहले ही सीएम नीतीश कुमार को बड़ा झटका लग गया है। 

पटना |  Santosh Manjhi Resigns: बिहार की राजनीति में बड़ घटनाक्रम देखने को मिला है। मंगलवार को बिहार कैबिनेट से संतोष मांझी (Santosh Manjhi) ने इस्तीफा देकर सबको हैरान कर दिया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को झटका देते हुए जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है।

बताया जा रहा है कि वित्त मंत्री विजय चौधरी (Vijay Chaudhary) से मुलाकात के बाद संतोष सुमन मांझी ने इस्तीफा दिया है।

बता दें कि, पटना में 23 जून को महागठबंधन की बैठक होने वाली है और उससे पहले ही सीएम नीतीश कुमार को बड़ा झटका लग गया है। 

हम लोग सत्ता के भूखे नहीं

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्यामसुंदर शरण ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि संतोष मांझी ने सीएम नीतीश कुमार को इस्तीफा सौंप दिया है।

हम लोग सत्ता के भूखे नहीं हैं। सम्मान से समझौता नहीं कर सकते हैं।

महागठबंधन की बैठक में नहीं मिला न्योता

बिहार में विपक्षी एकता को लेकर 23 जून को होने जा रही महागठबंधन की बैठक में जीतन राम मांझी को न्योता ही नहीं मिला। जिसके बाद विपक्षी दलों की महागठबंधन की बैठक में आमंत्रण नहीं मिलने पर नाराजगी जताई थी।

सिर मुंडाते ही ओले पड़े

नीतीश सरकार में हुए इस बड़े घटनाक्रम को लेकर भाजपा भी निशाना साधने में पीछे नहीं है। 

संतोष मांझी के इस्तीफे पर भाजपा नेता अजय आलोक ने प्रहार करते हुए कहा है कि 23 जून को महागठबंधन की मीटिंग होनी थी।

लेकिन सिर मुंडाते ही ओले पड़ गए। महागठबंधन की मीटिंग से पहले ही सब स्वरूप बाहर निकल कर आ रहा है।

अभी तो यह शुरू हुआ है जिस दिन मीटिंग होगी उस दिन और सिर फुटौव्वल होगा। 

Must Read: वसुंधरा को चुनावों से पहले बड़ी जिम्मेदारी, संभालेंगी ये कमान

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :