लोकसभा चुनाव-2024: मतदाताओं को घर-घर जाकर दी जा रही वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप - मतदान के लिए किया जा रहा प्रेरित

मतदाताओं को घर-घर जाकर दी जा रही वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप - मतदान के लिए किया जा रहा प्रेरित
मतदाताओं को घर-घर जाकर दी जा रही वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप
Ad

Highlights

श्रीमती राव ने स्वयं घर-घर जाकर मतदाताओं से आगामी 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करने की अपील की |

हवामहल विधानसभा क्षेत्र की सहायक रिटर्निंग अधिकारी डॉ. सरिता शर्मा भी लगातार विधानसभा क्षेत्र में वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप एवं वोटर गाइड वितरण कार्य की मॉनिटरिंग कर रहीं हैं।

जयपुर | लोकसभा चुनाव में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना में घर-घर जाकर वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप एवं वोटर गाइड का वितरण किया जा रहा है।

सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती मुक्ता राव ने वोटर स्लिप एवं वोटर गाइड वितरण कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ सहित अन्य नियोजित कार्मिकों को जल्द से जल्द शत-प्रतिशत वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप एवं वोटर गाइड वितरण का लक्ष्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान श्रीमती राव ने स्वयं घर-घर जाकर मतदाताओं से आगामी 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने ने कहा कि मतदाता अपना मतदान करें साथ अन्य मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।

हवामहल विधानसभा क्षेत्र की सहायक रिटर्निंग अधिकारी डॉ. सरिता शर्मा भी लगातार विधानसभा क्षेत्र में वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप एवं वोटर गाइड वितरण कार्य की मॉनिटरिंग कर रहीं हैं। 

डॉ. सरिता शर्मा ने बताया कि गुरुवार तक हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 16 हजार 997 वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप एवं 53 हजार 616 वोटर गाइड का वितरण किया जा चुका है। बीएलओं द्वारा घर-घर जाकर वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है साथ ही मतदाताओं को मोबाइल में सक्षम, केवाईसी, सी-विजिल एवं वीएचए जैसे महत्वपूर्ण एप का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

एआरओ डॉ. सरिता शर्मा ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए एवं न्यून प्रगति वाले बीएलओ हर्ष शेखावत (भाग संख्या-1), मोहन लाल शर्मा (भाग संख्या-130), श्रीमती शबाना खान (भाग संख्या-154) एवं देवा गुर्जर (भाग संख्या-198) को नोटिस जारी कर आगामी कार्यदिवस में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए पाबंद किया गया है।

Must Read: जालोर—सिरोही की लोकसभा सीट पर वैभव गहलोत के सामने प्रत्याशी उतारेगा भील समाज

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :