’भाईजान’ को जान का खतरा: सलमान ने खरीदी बुलेट-प्रूफ कार, सुरक्षा बेड़े में किया इजाफा

सलमान ने खरीदी बुलेट-प्रूफ कार, सुरक्षा बेड़े में किया इजाफा
Ad

Highlights

सलमान खान ने अपनी सुरक्षा के काफिले को और बढ़ाते हुए एक नई बुलेट-प्रूफ कार खरीदी है। ऐसे में अब जब भी भाईजान बाहर निकलेंगे तो इसी बुलेट-प्रूफ कार में ही बाहर निकलेंगे।

मुंबई |  बॉलीवुड के ’भाईजान’ सलमान खान को जब से जान की धमकी मिली है तब से उनकी सुरक्षा में इजाफा किया जा रहा है। 

जहां एक ओर मुंबई पुलिस लगातार सलमान खान की सुरक्षा को लेकर सर्तकता बरत रही है वहीं खुद सलमान खान भी अपनी जान के लिए चिंतित नजर आ रहे हैं।

इसी के चलते अब सलमान खान ने अपनी सुरक्षा के काफिले को और बढ़ाते हुए एक नई बुलेट-प्रूफ कार खरीदी है।

ऐसे में अब जब भी भाईजान बाहर निकलेंगे तो इसी बुलेट-प्रूफ कार में ही बाहर निकलेंगे।

माना जा रहा है कि सलमान ने इस कार को इंटरनेशनल मार्केट से इम्पोर्ट किया होगा।

हालांकि इन धमकियों का असर भाईजान के चेहरे पर नहीं दिख रहा हैं वे तो अपने पहले जैसे अंदाज में ही नजर आ रहे हैं। 

हाल ही में उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ’किसका भाई किसकी जान’ को लेकर कहा कि वे ‘पूरे इंडिया के भाईजान नहीं हैं, किसी की जान भी हैं।

भाईजान उनके लिए हैं, हम जिनके भाई हैं और उन्हें बहन बनाना चाहते हैं। 

आखिर कौनसी खरीदी है नई कार?

बता दें कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान भाई ने निसान पेट्रोल एसयूवी की नई बुलेटप्रूफ कार खरीदी है। 

अब वे सफेद रंग की बुलेटप्रूफ कार में घूमते नजर आ रहे हैं। वैसे भी भाईजान की जान के लिए पहले से ही शेरा जैसे बॉडीगार्ड उनके साथ रहते हैं। 

क्या खास बात है इस कार की?

- निसान पेट्रोल एक एसयूवी कार है जिसे जापानी कंपनी बनाती है।
- ये कार अभी भारत में नहीं बिकती है।
- सलमान की इस नई कार में 5.6 लीटर वी8 पेट्रोल इंजन है।
- कार का इंजन 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दे रखी है जान की धमकी

गौरतलब है कि काले हिरण का मामला सलमान खान का पीछा नहीं छोड़ रहा है। भले ही कोर्ट से सलमान खान को अब काले हिरण मर्डर केस में राहत मिल गई हो, लेकिन 1998 से चला आ रहा ये मामला अब भी सलमान का पीछा नहीं छोड़ रहा है।

पिछले दिनों ही खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने भी मीडिया को दिए अपने इंटरव्यू में सलमान खान को खुलेआम जान की धमकी दी थी।

लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को चेतावनी देते हुए कहा था कि मेरी जिंदगी का एक ही लक्ष्य है सलमान खान को मारना।

जिसके बाद से मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सिक्यूरिटी बढ़ा रखी है। पुलिस के जवान सलमान के घर गैलेक्सी के बाहर गश्त करते हैं और पूरे क्षेत्र में सुरक्षाकर्मी आने जाने वाले पर नजर बनाए हुए हैं। 

Must Read: शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ ने रिलीज होते ही ला दिया तूफान, पीछे छूट गई गदर-2

पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :