कौन कौन है रेस में : राजस्थान में कौन होगा भाजपा का CM फेस, सी वोटर के सर्वे में आया सामने, जानिए कौन किन नंबर पर

राजस्थान में कौन होगा भाजपा का CM फेस, सी वोटर के सर्वे में आया सामने, जानिए कौन किन नंबर पर
Ad

राजस्थान में इसी साल के लास्ट में विधानसभा के लिए चुनाव होने है ऐसे में किस राजनितिक दल की तरफ से कौन CM फेस कौन होगा इस बात को लेकर दावेदारों में भारी भागदौड़ मची हुई है. एक तरफ कांग्रेस में CM अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच तनातनी का शीत युद्ध लगातार बना हुआ है वही  भाजपा के बारे में कहा जाता है तकरीबन दर्जनभर नेता ऐसे है जो CM की दौड़ में है. 

इसी मुद्दे पर इन दिनों सी वोटर ने एक सर्वे किया है जिसमे भाजपा की तरफ से CM फेस को लकर लोगो से राय माँगी है. जब यह सर्वे सामने आया तो बहुत सी बातें चौकाने वाली आई. 

सी वोटर के इस सर्वे की माने तो वसुंधरा राजे CM फेस के लिए अभी भी टॉप पसंद बनी हुई है. वही केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को सेकिंड चॉइस म,आना गया. हिंदुस्तान लाइव न्यूज़ की खबर के मुताबिक इस सर्वे के लिए भाजपा और कांग्रेस समर्थकों से इस सर्वे के लिए राय मांगी गई तो 38 प्रतिशत भाजपा समर्थको ने वसुंधरा राजे को ही CM फेस के लिए पहले नंबर पर रखा और 37 प्रतिशत कांग्रेस समर्थकों का भी यही मानना है कि वसुंधरा राजे को ही CM फेस भाजपा की तरफ से बनाया जाना चाहिए. 

वसुंधरा राजे को CM के लिए टॉप पर रखने वाला यह सर्वे उस वक्त आया है जब भाजपा में केंद्रीय नेतृत्व द्वारा लगातार वसुंधरा राजे को साइड लाइन किए जाने की बातें की जा रही है. ऐसे में इस सर्वे से कम से कम यह तो साफ़ हो जाता है कि पार्टी द्वारा लगातार साइड लाइन किए जाने के बाद भी वसुंधरा राजे CM फेस के लिए पहले नंबर पर अपील कर रहीं है. 

सी वोटर के इस सर्वे में केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सेकिंड रेंक हासिल कर ली है. गजेन्द्र सिंह शेखावत के बारे में  कहा जाता है कि वे केंद्रीय नेतृत्व के चहेते है और दिल्ली में उनका लगातार बढ़ता कद CM फेस के लिए उनकी दावेदारी को लगातार मजबूत कर रहा है. 

सतीश पूनिया ने सबको चोंका दिया 

सी वोटर के इस सर्वे में जो नाम सबसे ज्यादा चोंकाने वाला है भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का. प्रदेश अध्यक्ष पद से बेदखली के बाद CM फेस के लिए सतीश पूनिया के दावे को कमजोर माना जा रहा था और राजनीतिक गलियारों में सतीश पूनिया को लेकर चर्चा होती थी कि सतीश पूनिया बाकि दावेदारों के मुकाबले बहुत पीछे छूट गए है. लेकिन ओम बिड़ला, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ को पछाड़कर यहां सतीश पूनिया ने सबको हैरान कर दिया है. 

ऐसे में सी वोटर का यह सर्वे इस बात को पुख्ता करता है कि आज भी सतीश पूनिया भाजपा की तरफ से CM के एक मजबूत दावेदार है. 

Must Read: ’केसरिया महापंचायत’ में गरजे 6 बार के सांसद बृजभूषण सिंह, आखिर इतनी चर्चा में क्यों रहते हैं

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :