डिप्टी सीएम को कंडक्टर ने नहीं पहचाना: टोंक में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को कंडक्टर ने नहीं पहचाना, बाद में पकड़े पैर

टोंक में डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को कंडक्टर ने नहीं पहचाना, बाद में पकड़े पैर
Premchand Bairwa
Ad

Highlights

  • डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को रोडवेज कंडक्टर ने नहीं पहचाना.
  • गंदगी देख बैरवा ने अधिकारियों को फटकारा और खुद झाड़ू उठाई.
  • बंद पड़ी बुकिंग विंडो को तुरंत चालू करने के निर्देश दिए गए.
  • पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास बसों के लिए नया स्टॉपेज बनेगा.

टोंक. शुक्रवार सुबह सवा 11 बजे टोंक रोडवेज बस स्टैंड (Tonk Roadways Bus Stand) पर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा (Deputy CM Premchand Bairwa) को एक कंडक्टर ने नहीं पहचाना. बस में सवारियां पूछने पर बाद में पैरों में गिर पड़ा.

कंडक्टर ने नहीं पहचाना

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा बांसवाड़ा से जयपुर आ रहे थे. वे अचानक टोंक रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंचे.

उन्होंने सवाईमाधोपुर डिपो की बस में चढ़कर सवारियों के बारे में पूछा. कंडक्टर शिवदास मीणा उन्हें हैरानी से देखने लगा.

साथ मौजूद लोगों ने कंडक्टर को डिप्टी सीएम के बारे में बताया. यह सुनते ही कंडक्टर ने तुरंत उनके पैर छू लिए.

बस स्टैंड पर गंदगी देख फटकारा

अचानक डिप्टी सीएम को बस स्टैंड पर देखकर लोग हैरान रह गए. प्रेमचंद बैरवा ने गंदगी देख प्रबंधक को बुलाया और फटकार लगाई.

उन्होंने स्वयं झाड़ू उठाई और सफाई कार्य शुरू कर दिया. लोगों की समस्या सुनकर उन्होंने कई निर्देश भी दिए.

उन्होंने बंद पड़ी बुकिंग विंडो को तुरंत चालू करने के निर्देश दिए. यह लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा है.

डिपो मैनेजर का बयान

टोंक डिपो मैनेजर पवन मीणा ने इस औचक निरीक्षण की पुष्टि की है. उन्होंने सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं.

बुकिंग विंडो स्टाफ की कमी के कारण फिलहाल बंद है. जल्द मुख्यालय को स्टाफ बढ़ाने के लिए पत्र लिखा जाएगा.

स्टाफ बढ़ने पर बुकिंग विंडो को पुनः शुरू कर दिया जाएगा. यह यात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यक है.

पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास स्टॉपेज

डिप्टी सीएम ने जयपुर जाते समय पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण किया. छात्रों ने बसें न रुकने की शिकायत की.

बैरवा ने अधिकारियों को तुरंत स्टॉपेज बनाने के निर्देश दिए. जयपुर मुख्यालय से इसके आदेश भी जारी हो गए.

रोडवेज का दायरा बढ़ा

बस स्टैंड पर बीजेपी जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कई बातें कहीं.

डिप्टी सीएम ने कहा कि यह एक बदला हुआ भारत है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकसित हो रहा है.

उन्होंने बताया कि रोडवेज का दायरा 40 से 400 किलोमीटर किया गया है. कमियों में सुधार कर आम आदमी को राहत दे रहे हैं.

Must Read: 4 बार एमएलए व 2 बार मंत्री रहे रामकिशोर मीणा को रथ में चढ़ने से रोका

पढें राज्य खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :