Rajasthan: भामाशाह सम्मान समारोह मदन दिलावर ने शिक्षक की समस्या सुनी

भामाशाह सम्मान समारोह मदन दिलावर ने  शिक्षक की समस्या सुनी
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
Ad

Highlights

शिक्षक ने बताया कि वह दृष्टिबाधित है एवं कुछ दिनों पहले उन्हें आंशिक रूप से लकवा भी हो चुका है।  ऐसे में वह अपनी राजकीय सेवा अच्छे ढंग से नहीं कर पा रहे हैं एवं दृष्टिबाधित होने से विद्यालय आवागमन में भी काफी परेशानी है

जयपुर । 28 वें राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दृष्टिबाधित शिक्षक की परिवेदना पर संवेदनशीलता दिखाते हुए उसके निस्तारण का भरोसा दिलाया।

कार्यक्रम के दौरान जिला डूंगरपुर में पदस्थापित तृतीय श्रेणी अंग्रेजी लेवल 2 के दृष्टिबाधित शिक्षक भावेश रेबारी ने अपनी परिवेदना शिक्षा मंत्री के समक्ष व्यक्त की। शिक्षक ने बताया कि वह दृष्टिबाधित है एवं कुछ दिनों पहले उन्हें आंशिक रूप से लकवा भी हो चुका है।  ऐसे में वह अपनी राजकीय सेवा अच्छे ढंग से नहीं कर पा रहे हैं एवं दृष्टिबाधित होने से विद्यालय आवागमन में भी काफी परेशानी है।

शिक्षा मंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए सम्मान समारोह के बीच अवसर मिलते ही शिक्षक भावेश रेबारी को मंच पर बुलाया। उसकी परिवेदना ली और कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा उन शिक्षकों को अपने इच्छित स्थान पर लगाया जा रहा है

जो वास्तव में गंभीर रूप से बीमार, दृष्टि बाधित या गंभीर रूप से विकलांग है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि जहां तुम चाहते हो वहां तुम्हारा स्थानांतरण कर दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से उचित आदेश जारी करने को कहा। शिक्षक भावेश रेबारी ने शिक्षामंत्री का आभार व्यक्त किया।

Must Read: दुल्हन के साथ दूल्हे ने परिवार से मांग लिया कुछ ऐसा कि देखते रह गए लोग

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :