जालोर सिरोही लोकसभा : बिना अनुमति प्रचार करना पड़ा भारी एफएसटी टीम ने जब्त की टेम्पो वाहन

बिना अनुमति प्रचार करना पड़ा भारी एफएसटी टीम ने जब्त की टेम्पो वाहन
बिना अनुमति प्रचार करना पड़ा भारी
Ad

Highlights

बिना अनुमति चुनाव मे प्रचार करना पड़ेगा अब भरी एफएसटी टीम की कार्यवाही जारी |

जालौर | लोकसभा चुनाव के दौरान एफएसटी टीम की बड़ी कार्यवाही आचार संहिता उल्लंघन में बिना अनुमति के जालोर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस का प्रचार-प्रसार कर रहे एक वाहन को जब्त किया है। एफएसटी-05 टीम को मिली सूचना के आधार पर रविवार को जालोर जिले के निकटवर्ती तीखी गांव में मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। तो टाटा एजीई टेम्पो संख्या डीएल 1 एलएएल 9123 में लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के उस गाड़ी में प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर व अन्य प्रचार सामग्री पाई गई। जिसमें टेम्पो के वाहन चालक व उसके सहयोगियों द्वारा तीखी  गांव के गली-मोहल्लों की दीवारों पर वैभव गहलोत के पोस्टर छिपका रहे थे। 

 टीम द्वारा वाहन चालक व उसके सहयोगियों को प्रचार सामग्री परिवहन के संबंध में निर्वाचन विभाग द्वारा जारी स्वीकृति के बारे में जानकारी ली। जिस पर उन्होंने किसी भी तरह की स्वीकृति नहीं होना बताया। जिस पर एफएसटी टीम द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पोस्टर व अन्य चुनाव सामग्री परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर जिला मुख्यालय जालोर लाया गया | 

Must Read: विधायकों को टिकट कटने का सता रहा भय! अब इन सीटों पर मंडरा रहा बड़ा खतरा

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :