ये क्या बोल गए मंत्री हेमाराम: सीएम गहलोत को कह दिया गुंडों की गैंग का बादशाह

सीएम गहलोत को कह दिया गुंडों की गैंग का बादशाह
Sachin Pilot - Hemaram Choudhary
Ad

Highlights

कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने तो गहलोत को गुंडों की गैंग का बादशाह तक कह दिया। उन्होंने कहा कि, गुंडों की गैंग का बादशाह देश का बादशाह बन गया। ऐसे ही आप भी राजस्थान के बादशाह हैं, अपने भ्रष्ट साथियों को जेल भिजवाएं।

जयपुर | सचिन पायलट की ’जनसंघर्ष यात्रा’ का भले ही आज समापन हो गया हो, लेकिन कांग्रेस पार्टी और सीएम अशोक गहलोत के लिए आज से एक नया रण शुरू हो गया है।

जनसभा को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने आज ऐलान कर दिया है कि, अगर 15 दिनों के भीतर उनकी 3 मांगों को पूरा नहीं किया गया तो अबकी बार वे गांधीवादी तरीका नहीं अपनाएंगे।

पायलट ने साफ कह दिया है कि अब वे अनशन, जनसभा या पैदल यात्रा नहीं करेंगे, बल्कि पूरे प्रदेश में आंदोलन करेंगे।

उन्होंने गहलोत सरकार को आखिरी चेतावनी देते हुए कह दिया है कि अब याचना नहीं रण होगा, जो बेहद भीषण होगा।

इन सबके बीच सचिन पायलट को गहलोत सरकार में मौजूद कई विधायक और मंत्री का भी साथ मिला।

ये सब भी पायलट के साथ कंधा मिलाते नजर आए और गहलोत सरकार की धज्जियां उड़ाते दिखे।

कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने तो गहलोत को गुंडों की गैंग का बादशाह तक कह दिया।

उन्होंने एक कहानी के जरिए लोगों से कहा कि, गुंडों की गैंग का बादशाह देश का बादशाह बन गया।

उसने देश का बादशाह बनते ही सबसे पहले सारे गुंडों को जेल डलवा दिया। ऐसे ही आप भी राजस्थान के बादशाह हैं, अपने भ्रष्ट साथियों को जेल भिजवाएं।

पायलट के बिना राजस्थान में कांग्रेस का वजूद नहीं 

वहीं, नागौर की लाडनूं सीट से विधायक मुकेश भाकर ने भी अशोक गहलोत को आड़े हाथों लेते हुए पायलट का जमकर समर्थन किया।

उन्होंने कहा कि गहलोत चाहते हैं कि पायलट पार्टी छोड़कर चले जाएं, लेकिन हम कहीं नहीं जाएंगे। यहीं रहकर इनकी छाती पर मूंग दलेंगे।
 
राजस्थान में नौजवान पायलट को सीएम देखना चाहते हैं। अब  पायलट के बिना राजस्थान में कांग्रेस का वजूद नहीं। 

Must Read: अमेठी से गाँधी परिवार का रिश्ता टुटा ,रायबरेली से राहुल गाँधी ने दाखिल किया नामांकन

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :