पाकिस्तान के खिलाफ भी नहीं खेलेंगे: शुभमन गिल अस्पताल में भर्ती, प्लेटलेट्स में नहीं हो पा रहा सुधार

शुभमन गिल अस्पताल में भर्ती, प्लेटलेट्स में नहीं हो पा रहा सुधार
Shubman Gill
Ad

Highlights

डेंगू से जूझ रहे टीम के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) वर्ल्ड कप का दूसरा मैच भी नहीं खेल पाएंगे उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसे में अब पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी गिल के खेलने पर संशय हो गया है। 

नई दिल्ली | वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की मेजबानी कर रही भारतीय टीम के लिए फिर से बुरी खबर सामने आई है। 

डेंगू से जूझ रहे टीम के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) वर्ल्ड कप का दूसरा मैच भी नहीं खेल पाएंगे उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसे में अब पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी गिल के खेलने पर संशय हो गया है। 

बता दें कि गिल वर्ल्ड कप में भारत के ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए पहले मुकाबले में भी नहीं खेल पाए थे और अब गिल भारतीय टीम के अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरा मैच से भी बाहर हो गए हैं। 

ऐसे में भारतीय टीम को शुभमन गिल की ओपनिंग की कमी खलेगी। 

गिल के प्लेटलेट्स में सुधार नहीं हो पा रहा 

क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट की माने तो गिल को सोमवार को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

बीसीसीआई के डॉक्टर रिजवान खान की देखरेख में डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि गिल के प्लेटलेट्स में सुधार नहीं हो रहा है। जिसके कारण ही उन्हें टीम के साथ दिल्ली नहीं भेजा गया है। 

गिल के लिए मेडिकल एडवाइज है कि प्लेटलेट कम होने पर वे उड़ान भरने से बचें। 

पाकिस्तान के खिलाफ भी खेलना मुश्किल

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में जिस मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजर टिकी है वह मुकाबला 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। 

ऐसे में गिल की स्वास्थ्य को देखते हुए उनके इस मैच में भी खेलने की संभावना कम ही दिख रही है।

गौरतलब है कि बीते दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका मिलने के बाद एक बार फिर से ईशान किशन फेल हो गए और टीम इंडिया को मझधार में छोड़ गए। 

अगर ऐसा ही रहा तो टीम इंडिया के लिए काफी परेशानी खड़ी हो सकती है। 

Must Read: एक और एक 11 बने यशस्वी और अश्विन, पूरी वेस्टइंडीज टीम को रौंद पारी और 141 रनों से हराया

पढें खेल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :