Rajasthan : एफपीओ की प्रगति पर हर महीने होगी समीक्षा, कृषि सचिव ने दिए

एफपीओ की प्रगति पर हर महीने होगी समीक्षा, कृषि सचिव ने दिए
Ad

Highlights

राजन विशाल ने कहा कि किसान उत्पादक संगठनों को और अधिक मजबूत कर किसानों के लिए उन्नत तकनीकी सुविधाऐं उपलब्ध करवाई जा रही है, जिससे कृषक उत्पादक संगठनों से किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल रहा

जयपुर । केन्द्रीय प्रवर्तित योजनार्न्तत एफपीओ गठन व संवर्धन के सम्बन्ध में सातवीं राज्यस्तरीय परामर्श समिति की बैठक शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी  राजन विशाल की अध्यक्षता में बुधवार को पंत कृषि भवन के सभा कक्ष में आयोजित की गई।

 राजन विशाल ने कहा कि किसान उत्पादक संगठनों को और अधिक मजबूत कर किसानों के लिए उन्नत तकनीकी सुविधाऐं उपलब्ध करवाई जा रही है, जिससे कृषक उत्पादक संगठनों से किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल रहा है।

बैठक में शासन सचिव ने किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ), उनकी सदस्य संख्या, उनको देय अनुदान, बिजनेस प्लान तथा एफपीओ को देय विभिन्न लाईसेन्स जैसे बीज, उर्वरक, कीटनाशक, मण्ड़ी, ई-नाम, ऑपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC), भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) आदि के बारे में चर्चा कर एफपीओ को सुदृृढ़ करने, उन्हें मार्केट लिंकेज प्रदान करने, सभी लाईसेन्स दिलवाकर व्यापार बढ़ाने और सभी विभागीय योजनान्तर्गत देय लाभों पर कार्य करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि इम्पिलीमेन्ट एन्जेसियां एफपीओ का प्रत्येक महीने रिव्यू कर उनकी प्रगति को मेन्टेन करें, जिससे कृषक उत्पादक संगठन सुचारू रूप से संचालित हो सके। एफपीओ में वेल्यू चेन पार्टनर का सिस्टम लागू किया जाये। वेल्यू चेन के रूप में कस्टम हायरिंग सेन्टर व अन्य कृषक उपयोगी गतिविधियों में एफपीओ सहायक सिद्ध हो सकता है, जिससे कृषकों की पैदावार में बढ़ोतरी होगी।

बैठक में निदेशक कृषि विपणन विभाग  राजेश कुमार चौहान, महाप्रबंधक कृषि विपणन बोर्ड  संजय शर्मा, सभी इम्पिलिमेन्ट एजेन्सियों के सदस्य व सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Must Read: कांग्रेस को मिल रहे जनसमर्थन से भाजपा परेशान, ईडी, इनकम टैक्स को बना रही हथियार: अशोक गहलोत 

पढें राज्य खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :